Pakistani Spy in Varanasi: उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट ने पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. जहां एटीएस ने वाराणसी के आदमपुर इलाके से कथित पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार युवक की पहचान तुफैल के रूप में हुई है, जो जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा का रहने वाला है. एटीएस की पूछताछ में सामने आया है कि तुफैल पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारियां भेज रहा था. जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी युवक 'गजवा-ए-हिंद', बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत कानून लागू करने जैसे भड़काऊ मैसेज भी इन ग्रुपों में शेयर करता था.