बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट पर कर्नाटक डिप्टी सीएम ने दिया बयान, विस्फोट में 9 लोग हुए घायल
मिशा सिंह Fri, 01 Mar 2024-9:09 pm,
बेंगलुरु में आज एक बड़ा विस्फोट हुआ. यह धमाका द रामेश्वरम कैफे में हुआ. उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे. इस धमाके में 9 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. ऐसे में ब्लास्ट वाली जगह का दौरा करने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उनका हालात का जायजा लिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- एक युवक आया और एक छोटा बैग रखा, जो एक घंटे बाद फट गया. करीब 10 लोग घायल हो गए. घटना की जांच के लिए 7-8 टीमें बनाई गईं." . साथ ही उन्होंने बेंगलुरुवासी से चिंता न करने को कहा है. '' देखें वीडियो...