Kasam Samvidhan Ki: कलयुग में अधर्मी ही रहेंगे, देवता नहीं होंगे- AIMIM प्रवक्ता
Fri, 10 Mar 2023-11:04 pm,
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एकबार फिर ऐसा बयान दिया है. जिससे कांग्रेस को नुकसान और देश में राजनीतिक पारा बढ़ गया है. उन्होंने राम राज्य और निजाम ए मुस्तफा को एक बता दिया है. Kasam Samvidhan ki शो में AIMIM प्रवक्ता फरहान साहब ने कहा कि कलयुग में देवदूत नहीं रहेंगे.