कांग्रेस के असंतुष्ट नेता के गुट G-23 की 27 जनवरी को जम्मू में बैठक हुई। जिसमे कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के संसद से रिटायरमेंट के बाद पार्टी के रुख पर सवाल उठया है। कपिल सिब्बल ने कहा कि जो व्यक्ति इतने वर्षों तक इतने मंत्रालयों को संभाल चुका है, कांग्रेस उस व्यक्ति के अनुभव का इस्तेमाल क्यों नहीं कर पा रही है।