औरंगजेब और NCERT आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इन पर काफी चर्चा हो रही है। तुम जानते हो क्यों? क्योंकि एनसीईआरटी में औरंगजेब प्रेमी गैंग एक आरटीआई से उजागर हुआ है। बारहवीं कक्षा की इतिहास की किताब में NCERT के 'डिजाइनर इतिहासकारों' ने सांप्रदायिकता के सुल्तान औरंगजेब को धर्मनिरपेक्ष बताया है।