नीतीश ने नौवीं बार ली CM पद की शपथ, देखें ताजपोशी का वीडियो
आकांक्षा Sun, 28 Jan 2024-5:24 pm,
Nitish Kumar Takes Oath as Bihar CM: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की फिर एक बार शपथ ली है. नीतीश 9वीं बार बिहार के सीएम बने हैं. नीतीश ने आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने का फैसला किया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा की 17 साल में जो काम भाजपा-जेडीयू नहीं कर पाई वो काम हमने 17 महीनों में किया है. आज तक देश में ऐसा काम किसी ने नहीं किया.