Parakram Diwas कार्यक्रम में बोले PM Modi, 'LAC से LoC तक भारत की ताकत दुनिया देख रही है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज पराक्रम दिवस (Parakram Divas) कार्यक्रम में शामिल होने पश्चिम बंगाल के कोलकाता (Kolkata) पहुंच चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा, 'कोलकाता में आना मेरे लिए भावुक करने वाला है.