सूरत के इन बच्चो को देख कर आपको पहली नज़र में ऐसा लगेगा की ये बाकी लोगों की तरह ही गरबा कर रहे है लेकिन ऐसा नहीं है. ये बच्चे आम लोगों की तरह गरबा नहीं कर रहे है बल्कि सूरत के ये बच्चे स्केटिंग पहन कर गरबा कर रहे है. जिस स्केटिंग पर हम और आप ठीक से खड़े नहीं रह पाते है वैसे में ये बच्चे इसे पहन कर एक दम सरलता से गरबा कर रहे है. वो भी गाने की एक एक बीट से ताल मिला कर ये बच्चे गरबा कर रहे है. आपको बता दें सूरत के ये बच्चे इससे पहले भी स्केटिंग पहन कर डांस करके खूब वाहवाही बटोर चुके है.