Taal Thok Ke: जुमे को `गदर` होने वाला है?
Aug 25, 2022, 22:10 PM IST
पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाले बीजेपी के निलंबित नेता टी राजा सिंह को तेलंगाना पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है. कानून की कार्रवाई के बाद विवादित मौलाना तौकीर रजा ने बयान दिया कि हम मुसलमान कब तक कानून की डोर पकड़ कर चलेंगे. मौलाना तौकीर के बयान पर इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल के प्रवक्ता मुनीर इदरीसी ने कहा कि कि मुसलमान कानून की डोर हमेशा पकड़कर चलते रहेंगे लेकिन उनके साथ भी न्याय होना चाहिए.