videoDetails1hindi
Taal Thok Ke: विपक्ष ने 'जितना' जोड़ा, मोदी ने 87 मिनट में तोड़ा !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना धन्यवाद भाषण दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों का चुन-चुनकर जवाब दिया. कश्मीर पहुंची राहुल गांधी की 'भारत जोड़ों यात्रा' पर सदन के नेता ने कहा कि मुझे आतंकवादियों ने कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा लहराकर दिखाने की चुनौती दी थी. पीएम मोदी ने राहुल के हावर्ड वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हावर्ड में एक दिन कांग्रेस के बर्बाद होने की भी स्टडी होगी. Taal Thok Ke में आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.