Agricultural Laws पर चल रहे विरोध का आज 56 वां दिन है, किसान लगातार Singhu Borderअपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं। आज दोपहर 2 बजे सरकार और किसानों के बीच 10वें दौर की वार्ता होनी है, इस वार्ता से सरकार को उम्मीद है की किसान अपनी जिद छोड़ कर कोई विकल्प देंगे।