राइट टू हेल्थ बिल पर बवाल , डॉक्टर्स क्यों कर रहे सड़कों पर प्रदर्शन?
Tue, 21 Mar 2023-6:11 pm,
Rajasthan सरकार जनता को मेडिकल सुविधायें मुहैया करा सके इसके लिए राइट टू हेल्थ बिल लेकर आई है. लेकिन अब इस बिलको लेकर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बिल के विरोध में private hospitals के डॉक्टर्स सड़को पर उतर आए हैं . इतना ही नहींप्रदर्शन के दौरान डॉक्टर्स और पुलिस आपस में भिड़ गए. यही नहीं पुलिस ने डॉक्टर्स के ऊपर बल का प्रयोग किया.