30 जनवरी 2020 को भारत में कोरोना का पहला मामला सामने आया था, इसके बाद ये मामले बढ़ते गए | आज देश में एक नहीं दो-दो वैक्सीन बन कर तैयार है और कल यानि 16 जनवरी को देश में वैसीनेशन के अभियान की शुरुआत होने जा रही है। पहले दौर में हेल्थवर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ये को वैक्सीन दी जाएगी। zee न्यूज़ पर जानिए वैक्सीनेशन से जुड़ी हर शंका का समाधान।