कुंभ की नगरी त्र्यंबकेश्वर में दो पुरोहित गुटों में धार्मिक विधि-अनुष्ठान करने को लेकर झड़प हुई. झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट और गालीगलौच तक नौबत आ गई. जानकारी के मुताबिक त्र्यंबकेश्वर के पुरोहितों ने शहर से बाहर से आने वाले पुरोहितों का इस परिसर में धार्मिक अनुष्ठान करने का विरोध जताया जिसके बाद विवाद बढ़ गया. त्र्यंबकेश्वर पुलिस ने इस मामले में त्र्यंबकेशवर के 17 पुरोहितों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है. देखें किरण ताजणे की रिपोर्ट...