संभल में चला `बाबा का हथौड़ा`, मंदिर के सामने बनाई गई दीवार नेस्तनाबूद
Sambhal News: यूपी के संभल में प्रशासन का एक्शन जारी है. इस दौरान प्रशासन को 400 साल पुराना शिव मंदिर मिला. पुलिस ने मंदिर को अवैध कब्जे से आजाद कराया. इस दौरान मंदिर के सामने बनी दीवार को आज हटाया जा रहा है. देखिए ये वीडियो.....