PM Modi in Lete Hanuman Mandir: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज के दौरे पर हैं. पीएम यहां करीब 7000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्धाटन और शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी ने प्रयागराज के अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. लेटे हनुमान मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है. ये प्रयागराज में अकबर के किले के पास गंगा किनारे है. यहां हनुमानजी की 20 फीट लंबी दक्षिणाभिमुखी प्रतिमा मौजूद है. ये प्रतिमा जमीन से 7 फीट नीचे बताई जाती है. ये मंदिर 600 वर्ष पुराना बताया जाता है. बताते हैं कि लंका पर विजय हासिल करने के बाद हनुमान जी लौटे तो थकान के बाद उन्होंने यहीं विश्राम किया था. वो यहीं संगम के तट पर गंगा किनारे लेट गए थे. इसी वजह से इस मंदिर का नाम लेटे हनुमान मंदिर पड़ा. देखिए वीडियो.........................................................