Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों का भी ऐलान कर दिया है. आयोग ने ओडिशा, आंध्रप्रदेश समेत इन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ पूरा शेड्यूल जारी किया है. चुनाव आयोग ने बताया कि सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंध्र प्रदेशः मतदान और नतीजे की तारीख



चुनाव आयोग ने शनिवार को ऐलान किया कि आंध्र प्रदेश में 13 मई, 2024 को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 की गिनती के साथ होगी. पिछले चुनाव की बात करें तो 2019 में, वाईएसआर कांग्रेस ने 151 सीटें जीतकर चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी बुरी तरह हराया था. टीडीपी को 23 सीटों पर ही जीत मिली थी. आंध्र प्रदेश में इस साल बीजेपी, टीडीपी और पवन कल्याण की जन सेना मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. 2024 में भाजपा 6 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि टीडीपी 17 संसदीय और 144 राज्य सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पवन कल्याण की जन सेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


अरुणाचल प्रदेशः मतदान और नतीजे की तारीख



चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 का भी ऐलान कर दिया है. अरुणाचल में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान एक चरण में होगा. वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी. काउंटिंग के बाद नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे. विधानसभा में 60 सदस्य शामिल हैं. वर्तमान में राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और पेमा खांडू मुख्यमंत्री हैं.


सिक्किमः मतदान और नतीजे की तारीख



सिक्किम में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होगा. यहां भी मतदान की प्रक्रिया एक चरण में होगी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. चुनाव आयोग ने सिक्किम के अलावा अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए भी विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा की है. सिक्किम सरकार का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त होगा. सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) की सरकार है. पार्टी ने मौजूदा मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में पिछला चुनाव जीता था. सिक्किम विधानसभा में 32 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें से 17 पर एसकेएम ने जीत हासिल की थी.


ओडिशाः मतदान और नतीजे की तारीख


ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होगा. राज्य में 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को वोट डाले जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की कि वोटों की गिनती 4 जून को होगी. 2019 में निर्वाचित वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 2 जून 2024 को समाप्त होगा.


ओडिशा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम-



अधिसूचना: 18 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल, 7 मई


अधिसूचना की अंतिम तारीख: 25 अप्रैल, 3 मई, 6 मई, 14 मई


नामांकन की जांच : 26 अप्रैल, 4 मई, 7 मई, 15 मई


उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख: 29 अप्रैल, 6 मई, 9 मई, 17 मई


मतदान: 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून


नतीजे: 4 जून


2019 के ओडिशा विधानसभा चुनावों में बीजू जनता दल (बीजेडी) ने 113 सीटें हासिल कर प्रचंड जीत हासिल की थी. 2019 में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजद ने लगातार पांचवीं बार सरकार बनाई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 23 सीटें और कांग्रेस ने 9 सीटें जीती थीं.