Vijay Rupani last journey: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज यानी सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ राजकोट में किया जाएगा. पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन 12 जून को एअर इंडिया विमान हादसे में हुआ था. इस हादसे में 274 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. विजय रूपाणी को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा शहर इंतजार कर रहा है.
Trending Photos
Vijay Rupani funeral procession: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का आज राजकोट में अंतिम संस्कार होगा. उनके निधन से शहर शोक में डूबा है. लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने और अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जुट रहे हैं. प्रदेश के पूर्व सीएम को भावपूर्ण विदाई देने की तैयारी की जा रही है. उनके शव वाहन को सजाने का काम हेमंत शुकानगढ़ और उनकी टीम कर रही है.
शव वाहन को सजाने के लिए 500 किलो फूल
हेमंत ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि यह उनके लिए दुखद क्षण है, लेकिन वे विजय भाई को सम्मानजनक विदाई देना चाहते हैं. उनके मुताबिक, शव वाहन को सजाने के लिए ऊटी, मध्य प्रदेश, पुणे और विदेशों से फूल मंगवाए गए हैं. करीब आधा टन फूलों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कई तरह की फूलों की किस्में शामिल हैं. 15-20 लोग रविवार दोपहर से इस काम में जुटे हैं.
5 बजे शुरू होगी अंतिम यात्रा
हेमंत ने कहा, “विजय भाई का निधन गुजरात और पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है. हम उनके लिए दिल से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि अंतिम यात्रा शाम 5 बजे शुरू होगी, जो ग्रीन लाइन चौकड़ी से पार्वती चौक, अपोजिट ट्रस्ट, और महादेव मंदिर होते हुए रामनाथपुरा पहुंचेगी. यह यात्रा करीब 10 किलोमीटर की होगी और लगभग डेढ़ घंटे में पूरी होगी. रास्ते में लोग विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि देंगे. हेमंत ने कहा, “यह सिर्फ एक रूट नहीं, बल्कि विजय भाई की जीवन यात्रा है. उन्होंने हर कदम पर समाज के लिए काम किया और अपनी छाप छोड़ी. विजय रूपाणी का जीवन समाज सेवा को समर्पित था.”
विजय भाई ने 50 सालों तक समाज सेवा की
उन्होंने बताया, “विजय भाई ने 50 साल तक देश, राज्य और शहर के लिए काम किया. उनकी सादगी और समर्पण नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है. उनके ट्रस्ट के जरिए समाज सेवा उनकी जिंदगी का मकसद था. शहरवासी उन्हें एक सच्चे जनसेवक के रूप में याद कर रहे हैं. लोग कहते हैं कि विजय भाई का जाना निजी नुकसान जैसा है. उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल होंगे. गुजरात के इस सपूत ने अपने कार्यों से राजकोट को नई पहचान दी, और उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी.”
विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
एयर इंडिया विमान दुर्घटना में दुखद रूप से मारे गए पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम के अंतिम दर्शन में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है, इसलिए सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है. (इनपुट आईएएनएस से भी)