Vijay Rupani Lucky Number: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अहमदाबाद प्लेन हादसे में निधन हो गया है. इस हादसे के बाद पता चला है कि विजय रूपाणी का लकी नंबर ही उनके लिए अनलकी साबित हो गया है. चलिए जानते हैं कैसे.
Trending Photos
Vijay Rupani Lucky Number 1206: गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है. इस हादसे में उनके अलावा 241 लोग सवार थे. इनमें 12 क्रू मेंबर भी शामिल थे और लगभग सभी की मौत हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपने परिवार से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे लेकिन बीच में ही वो अन्य यात्रियों की तरह इस विमान हादसे में अपनी जान गंवा बैठे, हालांकि दुख की बात यह है कि विजय रूपाणी का लकी नंबर भी उनकी जान नहीं बचा सका. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं चलिए जानते हैं.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सभी व्हीकल नंबर 1206 थे. हमें मिली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनकी पास मौजूद स्कूटी का नंबर 1206 है और उनकी सभी कार का नंबर भी 1206 ही. इसके अलावा आज वो जिस सीट पर बैठे हुए थे उसका नंबर भी 12 ही था. इतना ही नहीं, रूपाणी का बोर्डिंग टाइम भी दोपहर 12.10 बजे था लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये 12 का फेर ही उनके लिए अनलकी साबित होगा. क्योंकि विजय रूपाणी 12/06 को दुर्घटना का शिकार हो गए और इसी हादसे में अपनी जान गंवा बैठे.
रिपोर्ट के मुताबिक विजय रूपाणी ने Z क्लास में बुकिंग की थी, जो कि बिजनेस क्लास कैटेगरी के अंतर्गत आता है. उनके परिवार में उनकी पत्नी अंजलि रूपाणी और दो बच्चे - एक बेटा और एक बेटी हैं. विजय रूपाणी उन मुख्यमंत्रियों की दुखद सूची में शामिल हो गए हैं, जिनकी हवाई दुर्घटनाओं में मौत हो गई है. इस लिस्ट में रूपाणी के अलावा अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू शामिल हैं, जिनकी 2011 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी (वाईएसआर), जिनकी 2009 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री बलवंतराय मेहता, जिनकी 1965 में विमान दुर्घटना में मौत हुई थी.
रूपाणी की मौत पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. कई नेताओं ने उनकी मौत पर दुख जताया. रूपाणी की मौत पर दुख जताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,'विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी का निधन अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. उनका जाना भाजपा परिवार के साथ-साथ गुजरात और देश की राजनीति की अपूरणीय क्षति है. असहनीय दुख और पीड़ा की इस घड़ी में परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दुआ कर रहा हूं कि परिवार को तकलीफ सहन कर पाने की ताकत मिले. विनम्र श्रद्धांजलि.'
भाजपा के राज्यसभा सांसद संबित पात्रा ने लिखा,'अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य विजय रूपाणी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को झकझोर देने वाला है. उनका जाना न केवल गुजरात, बल्कि सम्पूर्ण भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. महाप्रभु जगन्नाथ जी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस कठिन समय में शोकसंतप्त परिजनों और समर्थकों को धैर्य एवं संबल प्रदान करें.'
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा,'अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी जी के निधन का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला और हृदयविदारक है. प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिजनों व शुभचिंतकों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति दें.'