लेफ्टिनेंट बलजिंदर के पिता ने अपने अधिकारी बेटे को Zee News के इस खास प्रोग्राम में सीख दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को 333 जेंटलमैन कैडेट ऑफिसर बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए हैं. देश के ऑफिसर्स का हौसला बढ़ाने के लिए Zee News की ओर से एक प्रोग्राम #VijayiBhavaOnZee का आयोजन किया. इस खास प्रोग्राम में लेफ्टिनेंट बलजिंदर और उनके माता-पिता ने कई बातों को साझा किया. लेफ्टिनेंट बलजिंदर के पिता ने अपने अधिकारी बेटे को Zee News के इस खास प्रोग्राम में सीख दी.
लेफ्टिनेंट बलजिंदर के पिता ने बेटे से कहा, 'ईमानदारी से देश की सेवा करना, अपने परिवार और माता-पिता का नाम रोशन करना.' पिता के जवाब में अधिकारी बेटे ने कहा, 'आपने हमेशा कहा कि हमेशा सच्ची सेवा करनी है. अब मुझे एक मौका मिला है. मुझे लगता है कि यह मौके के साथ देश की सेवा करनी भी जिम्मेदारी है.'
लेफ्टिनेंट बलजिंदर ने अपनी मां से कहा, 'आप अपना दिल छोटा ना करें. इस बार आप नहीं आ सकीं तो क्या हुआ. आने वाले समय में कई मौके मिलेंगे. आप परेशान ना हों, यहां हमारा ख्याल रखा जाता है और यहां भी हमारे भाई हैं.'
पिता ने बेटे बलजिंदर को सीख देते हुए कहा कि सभी लोग मिल जुलकर रहना और देश का नाम रोशन करना. वहीं एक्टर सोनू सूद ने लेफ्टिनेंट बलजिंदर से कहा कि आपको पूरा देश सलाम करता है.