#VijayiBhavaOnZee: लेफ्टिनेंट बलजिंदर के पिता ने अपने अधिकारी बेटे को दी ये बड़ी सीख
लेफ्टिनेंट बलजिंदर के पिता ने अपने अधिकारी बेटे को Zee News के इस खास प्रोग्राम में सीख दी.
- लेफ्टिनेंट बलजिंदर के पिता ने बेटे अधिकारी को दी सीख
- कहा- पूरी ईमानदारी से देश की सेवा करना
- बेटे अधिकारी ने भी पिता को दिया जवाब
Trending Photos

नई दिल्ली: उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को 333 जेंटलमैन कैडेट ऑफिसर बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए हैं. देश के ऑफिसर्स का हौसला बढ़ाने के लिए Zee News की ओर से एक प्रोग्राम #VijayiBhavaOnZee का आयोजन किया. इस खास प्रोग्राम में लेफ्टिनेंट बलजिंदर और उनके माता-पिता ने कई बातों को साझा किया. लेफ्टिनेंट बलजिंदर के पिता ने अपने अधिकारी बेटे को Zee News के इस खास प्रोग्राम में सीख दी.