Vikas Dubey Encounter: जांच आयोग के सदस्यों में बदलाव की मांग, याचिका पर SC में सुनवाई आज
Advertisement

Vikas Dubey Encounter: जांच आयोग के सदस्यों में बदलाव की मांग, याचिका पर SC में सुनवाई आज

याचिकाकर्ता का कहना है कि जांच आयोग में शामिल ये दोनों सदस्य दुबे के एनकाउंटर को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा विकास दूबे एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) की जांच के लिए गठित जांच आयोग के सदस्यों में बदलाव की मांग वाली अर्जी पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में याचिकाकर्ता वकील ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जांच आयोग में शामिल रिटायर्ड डीजीपी केएल गुप्ता और हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस शशिकांत अग्रवाल को हटाने की मांग की है.

याचिकाकर्ता का कहना है कि जांच आयोग में शामिल ये दोनों सदस्य दुबे के एनकाउंटर को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं. पूर्व डीजीपी गुप्ता ने जांच आयोग में शामिल होने से पहले ही टीवी चैनलों के चर्चा शो एनकाउंटर को सही बताते हुए पुलिस की तारीफ की थी ऐसे में उनसे अब ये उम्मीद कैसे की जा सकती है कि वह पुलिस के खिलाफ कोई बात जनता के सामने लाएंगे.

Trending news