दिल्ली: चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इन 2 बड़े नेताओं ने थामा AAP का हाथ
Advertisement

दिल्ली: चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इन 2 बड़े नेताओं ने थामा AAP का हाथ

विनय मिश्रा के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इन दोनों को आम आदमी पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी.  

विनय मिश्रा के साथ पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी भी AAP में शामिल

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का सिलसिला जारी है. कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. ये चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि महाबल मिश्रा की गिनती दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है.

खासकर दिल्ली में वो पार्टी का पूर्वांचली चेहरा माने जाते हैं. महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली से सांसद रहे हैं, द्वारका विधानसभा से विधायक रहे हैं और 1997 में निगम पार्षद भी रह चुके हैं. विनय मिश्रा 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पालम से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. विनय मिश्रा यूथ कांग्रेस के नेता भी रहे हैं.

ये भी देखें-

विनय मिश्रा के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इन दोनों को आम आदमी पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी.  

Trending news