VIDEO: 4 साल की बच्ची ने ए आर रहमान स्‍टाइल में 'वंदे मातरम' गाकर जीता लोगों का दिल
Advertisement

VIDEO: 4 साल की बच्ची ने ए आर रहमान स्‍टाइल में 'वंदे मातरम' गाकर जीता लोगों का दिल

इंटरनेट पर 4 साल की एक मासूम बच्‍ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो वंदे मातरम (Vande Mataram) गाने को गाती दिख रही हैं.

VIDEO: 4 साल की बच्ची ने ए आर रहमान स्‍टाइल में 'वंदे मातरम' गाकर जीता लोगों का दिल

नई दिल्लीः मिजोरम की रहने वाली महज 4 साल की नन्‍हीं सिंगर सोशल  मीडिया पर अपनी सिंगिंग के जरिए धमाल मचा रही हैं. इंटरनेट पर इस 4 साल की बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो देशभक्ति सॉन्ग वंदे मातरम (Vande Mataram) गाने को गाती दिख रही है. वीडियो देख लोग मिजोरम गर्ल की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में न सिर्फ मासूम सिंगर की आवाज सुनने में बेहतरीन लग रही है बल्कि उसका एक्ट भी धमाल का है. जो भी इस वीडियो को देखेगा वो भावुक हो जाएगा. 

मिजोरम के सीएम ने की तारीफ
35 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस मासूम सिंगर का नाम एस्थर हेमटे (Esther Hnamte) है जिसकी मधुर आवाज की मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा (Zoramthanga) ने भी तारीफ की है. सीएम ने बच्ची के वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया और उसके गाने की प्रशंसा की है.

हेमटे ने ऑस्कर विनर सिंगर ए आर रहमान द्वारा गाए गए नेशनल सॉन्ग को अपनी आवाज में गाकर हर किसी को मोहित कर दिया है. वीडियो में नन्ही सिंगर स्कूल ड्रेस में किसी ऊंचे स्थान पर खड़ी दिख रही हैं. हेमटे ने 25 अक्टूबर को ये वीडियो अपने ऑफिशियल Youtube चैनल पर शेयर किया था जिसे अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

 

Trending news