Bangladesh News: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जब तक बांग्लादेश की सरकार दास को रिहा नहीं करती, भारतीय अधिकारियों को बांग्लादेशी नागरिकों को वीजा जारी करना बंद कर देना चाहिए. साथ ही, उन्होंने दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात को अस्थायी रूप से रोकने की भी मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की अपील


अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार असहनीय है. उन्होंने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को "झूठे आरोप" करार दिया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की. अधिकारी ने कहा, "दास ने कुछ भी गलत नहीं किया. उन पर झूठे मामले लगाए गए हैं. यह अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."


कौन हैं चिन्मय कृष्ण दास?


चिन्मय कृष्ण दास, जो बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता हैं, को सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. उस वक्त वे चटगांव में एक रैली में शामिल होने जा रहे थे. मंगलवार को अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और राजद्रोह के आरोप में जेल भेज दिया.


भाजपा का प्रदर्शन और ज्ञापन


पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सात भाजपा विधायकों के साथ कोलकाता में रवींद्र सदन से बांग्लादेश उप-उच्चायोग तक रैली निकाली. वहां उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की. अधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल बॉर्डर पर नाकाबंदी शुरू करेंगे.


16 दिसंबर को बड़ी रैली की घोषणा


भाजपा ने घोषणा की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 16 दिसंबर को कोलकाता में बड़ी रैली निकाली जाएगी. इस दिन को ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जब 1971 में भारतीय सेना की मदद से बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.


भारत विरोधी गतिविधियों का आरोप


अधिकारी ने बांग्लादेश सरकार पर भारत विरोधी भावनाएं बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि एक बांग्लादेशी मंत्री ने जानबूझकर भारत विरोधी नारे लगाए और इसका वीडियो भी दिखाया. उन्होंने कहा, "भारत और बांग्लादेश के संबंध अच्छे रहे हैं, लेकिन मौजूदा सरकार इसे नुकसान पहुंचा रही है."


बांग्लादेशियों को पाकिस्तान जाने की सलाह


अधिकारी ने बांग्लादेशी नागरिकों को सुझाव दिया कि वे इलाज के लिए भारत आने की बजाय पाकिस्तान के कराची या लाहौर का रुख करें. उनका यह बयान दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों पर भाजपा के कड़े रुख को दर्शाता है.


हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन


शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हिंदू जागरण मंच गुरुवार को चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में सियालदह से बांग्लादेश उप-उच्चायोग कार्यालय तक मार्च निकालेगा. अधिकारी की रैली के दौरान कोलकाता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. यह घटनाक्रम भारत और बांग्लादेश के संबंधों में बढ़ते तनाव को दिखाता है. भाजपा की इस कड़ी प्रतिक्रिया ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सांस्कृतिक संवाद के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)