Visavadar By Poll Result 2025: गुजरात के विसावदर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने बीजेपी के किरीट पटेल को बंपर वोटों से हरा दिया. इस जीत के बाद AAP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सोशल मीडिया पर भी लोग गोपाल इटालिया और AAP की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि यह जीत BJP के 'घमंड' को तोड़ने वाली है और जनता अब डर के बजाय बदलाव चाहती है. वहीं, कुछ लोग इसे 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रहे हैं.
Trending Photos
Visavadar By Poll Final Result 2025: गुजरात के विसावदर उपचुनाव में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने शानदार जीत हासिल की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. 23 जून 2025 को हुई मतगणना में गोपाल इटालिया ने 75,942 वोट हासिल करके बाजी मारी, वहीं BJP के किरीट पटेल को 58,388 वोट मिले. जिससे AAP ने 17554 वोटों की बड़ी बढ़त के साथ बीजेपी पर जीत दर्ज की, जो गुजरात की राजनीति में एक नई शुरुआत की तरह दिख रही है.तीसरे नंबर पर कांग्रेस के पीछे नितिन रणपरिया रहे, जिन्हें मात्र 5501 वोट मिले.
विसावदर सीट पर क्यों हुआ था चुनाव?
विसावदर सीट पर यह चुनाव इसलिए हुआ था क्योंकि पहले AAP के विधायक भूपेंद्र भयानी ने दिसंबर 2023 में इस्तीफा देकर BJP का दामन थाम लिया था. इसके बाद से यह सीट खाली थी, और अब AAP ने फिर से इस सीट को अपने नाम कर लिया है.
कौन हैं गोपाल इटालिया?
गोपाल इटालिया जो पटेल समुदाय से आते हैं और पाटीदार आंदोलन से जुड़े रहे हैं, उन्होंने इस जीत से साबित कर दिया कि जनता अब बदलाव की तरफ बढ़ रही है. उनकी जीत को AAP की 'काम की राजनीति' का नतीजा बताया जा रहा है, जिसने लोगों का भरोसा जीता.
बीजेपी ने झोंक दी थी सारी ताकत
BJP ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी. उनके नेता और कार्यकर्ता जमकर प्रचार में जुटे, लेकिन जनता ने उनकी कोशिशों को नजरअंदाज कर दिया. दूसरी ओर कांग्रेस के उम्मीदवार नितिन रणपरिया तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें वोटों की संख्या में AAP और BJP से काफी पीछे रहना पड़ा. यह नतीजा दिखाता है कि विसावदर की जनता अब पुराने समीकरणों से हटकर नई सोच को तवज्जो दे रही है.
सोशल मीडिया पर आप में खुशी की लहर, जनता बदलाव चाहती है
इस जीत के बाद AAP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सोशल मीडिया पर भी लोग गोपाल इटालिया और AAP की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि यह जीत BJP के 'घमंड' को तोड़ने वाली है और जनता अब डर के बजाय बदलाव चाहती है. वहीं, कुछ लोग इसे 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रहे हैं, जिसमें AAP अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश कर सकती है. गुजरात में AAP की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीती थीं, लेकिन इसके बाद कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. विसावदर की यह जीत AAP के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आई है, खासकर तब जब दिल्ली में पार्टी को हाल ही में हार का सामना करना पड़ा था. लोग कह रहे हैं कि गोपाल इटालिया की मेहनत और स्थानीय मुद्दों पर फोकस ने इस जीत को संभव बनाया.