Advertisement
trendingNow1525177

तेलंगाना में शुरू हुआ ग्रामीण स्थानीय निकाय के लिए मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा जबकि वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्रों में यह अपराह्न चार बजे तक चलेगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

हैदराबाद: तेलंगाना में जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों (जेडपीटीसी) और मंडल परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों (एमपीटीसी) के चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को आरंभ हो गया.

179 जेडपीटीसी के लिए हो रहे मतदान में 805 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 162 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 1,850 एमपीटीसी के लिए मतदान हो रहा है. इसमें 6,146 उम्मीदवार मैदान में हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा जबकि वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्रों में यह अपराह्न चार बजे तक चलेगा. इससे पहले 63 एमपीटीसी और एक जेडपीटीसी सीट के लिए निर्विरोध चुनाव हुआ.

Add Zee News as a Preferred Source

तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने 5817 एमपीटीसी और 539 जेडपीटीसी के चुनाव के लिए मतदान की घोषणा की थी. उसने घोषणा की थी कि पहले चरण का मतदान छह मई, दूसरे चरण का 10 मई और तीसरे चरण का मतदान 14 मई को होगा.

इन चुनावों में करीब 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे. मतगणना 27 मई को होगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news