वोटिंग के दौरान EVM को पहुंचाया नुकसान, अब यहां 12 सेंटर्स पर फिर से होगा मतदान
Advertisement

वोटिंग के दौरान EVM को पहुंचाया नुकसान, अब यहां 12 सेंटर्स पर फिर से होगा मतदान

मणिपुर (Manipur) में 12 मतदान केंद्रों पर दोबारा से वोटिंग (Voting) होने जा रही है. बता दें कि 5 मार्च को मतदान होगा.

वोटिंग के दौरान EVM को पहुंचाया नुकसान, अब यहां 12 सेंटर्स पर फिर से होगा मतदान

इम्फाल: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मणिपुर में पांच विधान सभा क्षेत्रों के 12 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान (Re-Polling) का आदेश दिया है. इन सीटों पर 28 फरवरी को मतदान (Voting) हुआ था.

  1. मणिपुर के 12 मतदान केंद्रों पर होगी दोबारा वोटिंग 
  2. पांच मार्च को होगा मतदान
  3. वोटिंग के दौरान EVM को पहुंचाया था नुकसान

5 मार्च को होगा मतदान 

मणिपुर (Manipur) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन केंद्रों पर 5 मार्च को मतदान (Voting) होगा. जिन मतदान केंद्रों में दोबारा मतदान होगा वे खुंद्रकपम, सैतु, थानलॉन, हेंगलप और चुराचंदपुर विधान सभा क्षेत्रों में स्थित हैं.

ये भी पढें: ममता ने अखिलेश यादव की रैली में भरी हुंकार, मोदी और योगी पर किया हमला!

उपद्रवियों ने ईवीएम को पहुंचाया था नुकसान

बयान में कहा गया है कि इन मतदान केंद्रों पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से तथ्यों के आधार पर पुनर्मतदान (Re-Polling) की सिफारिश की गई थी. बयान में कहा गया है कि पुनर्मतदान पर विचार करने का मुख्य कारण मतदान के दौरान और बाद में उपद्रवियों द्वारा ईवीएम (EVM) को नुकसान पहुंचाना है.

ये भी पढें: 'ऑपरेशन गंगा' में 24 मंत्री, 80 फ्लाइट; भारतीयों की वतन वापसी का ये है पूरा प्लान

किस-किस जगह होगा मतदान?

जिन मतदान केंद्रों (Polling Stations) में दोबारा मतदान होना है उनमें सरौथेल, न्यू कीथेलमानबी, सोंगसांग, माइटे, तिनसुओंग, माजुरोन कुकी, एन चिंगफेई, खोइरेंटक, मोलसांग, लेइनोम, टीकोट और मौकोट शामिल हैं. विधान सभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले चरण में 28 फरवरी को 38 विधान सभा सीटों पर मतदान (Voting) हुआ था, जबकि दूसरे चरण में पांच मार्च को 22 सीटों पर मतदान होगा.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Trending news