आगरा: कोरोना काल (Coronavirus) में वृंदावन के आश्रमों में रहने वालीं विधवाओं ने कान्हा थीम पर सिल्क और कॉटन के डिजाइनर मास्क तैयार किए हैं. सुलभ इंटरनेशनल संस्था ने गुरूवार को 'अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस' के मौके पर 1000 हजार डिजाइनर मास्क को लॉन्च किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्पेशल मास्क को अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचा जाएगा, जिसका सीधा लाभ वृंदावन में रह रही इन विधवा महिलाओं को मिलेगा. आश्रम में रहने वाली इन महिलाओं ने संस्था से कान्हा से जुड़े अलग-अलग डिजाइन के मास्क बनाने की इच्छा जाहिर की थी.


ये भी पढ़ें: कोरोना: CM केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में काबू में हैं हालात, नए मरीजों को भर्ती होने की जरूरत नहीं


कान्हा के भक्तों को आकर्षित करेंगे मास्क

सुलभ इंटरनेशनल के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने मोर पंख, बांसुरी जैसे विशेष डिजाइन वाले कपड़े के साथ ट्रेनिंग देकर इनका हौसला बढ़ाया. यह मास्क श्री कृष्ण के भक्तों को आकर्षित करेंगे.' सुलभ इंटरनेशनल की वॉइस प्रेसिडेंट विनिता वर्मा ने कहा, 'इन मांओं का वृंदावन शहर से खास जुड़ाव है. इसलिए कान्हा के सम्मान में वह हर दिन  200-300 मास्क तैयार करती हैं.'


विनिता वर्मा ने कहा कि वह अब कई प्लेटफॉर्मों के जरिए बेचे जाने वाले डिजाइनर सिल्क, कॉटन और खादी मास्क तैयार कर रही हैं. हम कुछ जाने-माने बैंड्स के साथ संपर्क कर रहे हैं, ताकि इन मांओं को लाभ मिल सके.


आपको बता दें कि शेफ विकास खन्ना ने अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस' वृंदावन में रह रहीं विधवा महिलाओं के लिए खाना, हर्बल ड्रिंक्स और दवाओं जैसे जरूरी सामान को पहुंचाया था.


ये भी देखें-