मेघालय विधानसभा चुनावों में VVPAT ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा-सीईओ
Advertisement

मेघालय विधानसभा चुनावों में VVPAT ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा-सीईओ

मेघालय के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) फ्रेडेरिक के खारकोंगोर ने बुधवार को कहा कि अगले साल प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर-वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का इस्तेमाल किया जाएगा. 

मेघालय के सीईओ फ्रेडेरिक के खारकोंगोर ने कहा कि EC की एक टीम अगले महीने राज्य का दौरा करेगी. (प्रतीकात्मक फोटो)

शिलांग : मेघालय के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) फ्रेडेरिक के खारकोंगोर ने बुधवार को कहा कि अगले साल प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर-वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का इस्तेमाल किया जाएगा. पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,‘‘सभी 60 विधानसभा सीटों में 3082 मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।’’ 

  1. सभी 60 विधानसभा सीटों में 3082 मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा.
  2. मेघालय के सीईओ फ्रेडेरिक के खारकोंगोर ने कहा कि EC की एक टीम अगले महीने राज्य का दौरा करेगी.
  3. सीईओ ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा लाया गया वीवीपैट पूरे चुनाव प्रबंधन में एक नया घटक है.

इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीवीपैट जागरूकता वीडियो जारी करने के बाद खारकोंगोर ने कहा, ‘‘भारत के चुनाव आयोग द्वारा लाया गया वीवीपैट पूरे चुनाव प्रबंधन में एक नया घटक है।’’ 

उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में वीवीपैट की शुरूआत होने से मतदान प्रक्रिया में लोगों का और विश्वास बढ़ेगा। इससे मतदाताओं में पूर्ण संतुष्टि पैदा होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव विभाग का उद्देश्य 18 लाख मतदाताओं का नाम दर्ज कराने का है। इस समय 17.68 मतदाताओं के नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि शेष 76 हजार का आकड़ा हासिल करने का हम प्रयास करेंगे। इस बीच सीईओ ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग की एक टीम अगले महीने राज्य का दौरा करेगी।

Trending news