Viral News: सोशल मीडिया पर हर घंटे कुछ न कुछ अजीबोगरीब वायरल होता रहता है. फ्लाइट का ये वीडियो भी ऐसा है. मामला एयर इंडिया का था इसलिए कंपनी की सफाई भी आई और लोगों के रिएक्शन का सिलसिला लगातार जारी है.
Trending Photos
Air India Express : एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में अचानक उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई जब हजारों फिट ऊंचाई पर बीच आसमान में जहाज के एयर कंडीशनिंग सिस्टम ने कथित तौर पर काम करना बंद कर दिया. फ्लाइट सवार पैसेंजर तुषारकांत राउत ने ये दावा किया है कि उन्हे खुद इस स्थिति का सामना करना पड़ा. राउत ने अपने लिंक्डइन अकाउंट के जरिए घटनाक्रम यानी अपने सफर में सामने आई शिकायत पर निराशा जताई है. राउत की पोस्ट एक बड़ी एयरलाइन कंपनी से जुड़ी थी जो देखते-देखते वायरल हो गई.
दिल्ली टू भुवनेश्वर फ्लाइट में क्या हुआ
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की दिल्ली टू भुवनेश्वर फ्लाइट नंबर IX-1128 ने 11 मई की दोपहर करीब चार बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी. थोड़ी ही देर में AC खराब होने के कारण सारे पैसेंजर्स को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि उनके एक साथी यात्री गर्मी न सहन कर सके और गंभीर रूप से बीमार पड़ गए.
प्लेन में पंखा झल रहे थे लोग
राउत ने अपनी पोस्ट में एक फोटो भी संलग्न की, जिसमें लोग बिना टी-शर्ट के विमान में बैठे हुए दिखाई दे रहे थे. उनमें से कुछ पैसेंजर्स न्यूज़ पेपर और मैगजीन से पंखा झल रहे थे. सफर के बीच यात्रियों को एक-दूसरे को पानी पिलाते हुए भी देखा गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX-1128) की गंभीर स्थिति. ये फ्लाइट दोपहर 3.55 बजे DEL (नई दिल्ली) से BBI (भुवनेश्वर) के लिए रवाना हुई. लेकिन बुरी खबर ये थी कि एयर कंडीशनर (AC) काम नहीं कर रहा है इसलिए यात्रियों को असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
एक्शन लेने की अपील
राउत ने आगे लिखा, 'मैं एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन टीम से अनुरोध करता हूं कि कृपया इस स्थिति को प्राथमिकता और गंभीर मामले के रूप में लें, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति फिर कभी न हो.
एयरलाइंस ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए टिप्पणी की - 'हमें देरी और उड़ान के दौरान आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. परिचालन कारणों से खुले दरवाजे और सीमित बिजली सप्लाई के कारण केबिन एसी बोर्डिंग और टैक्सीइंग के दौरान कम प्रभावी लग सकता है, लेकिन यह टेकऑफ के बाद पूरी तरह से काम करने लगता है.
लोग इस जवाब से और भड़क गए. कई यूजर्स ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की आलोचना करते हुए बेहतर सर्विस देने की मांग की है. एक ने पूछा कि क्या प्लेन के टेकऑफ से पहले चीजों को चेक नहीं किया गया था? या सरकारी बस की तरह सीधे सवारियों को भर लिया. एक अन्य यात्री ने तंज कसते हुए कहा, 'अगली बार से, यात्री पोर्टेबल पंखे साथ लेकर आ सकते हैं. हजारों लोगों ने इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है.