सांडों की दुर्दशा का 'महापर्व' जल्लीकट्टू! प्रतियोगिता से पहले पिलाई जाती है शराब, देखें VIDEO
Advertisement

सांडों की दुर्दशा का 'महापर्व' जल्लीकट्टू! प्रतियोगिता से पहले पिलाई जाती है शराब, देखें VIDEO

तमिलनाडू में आयोजित होनेवाले जल्लीकट्टू को लेकर एक दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे प्रतियोगिता से पहले सांडों के साथ किस प्रकार अत्याचार किया जा रहा है। उन्हें डंडे से मारा जा रहा है। उन्हें जबरन शराब पिलाई जा रही है। यह वीडियो पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा) ने जारी किया है।

तस्वीर के लिए साभार: (YouTube Grab)

नई दिल्ली: तमिलनाडू में आयोजित होनेवाले जल्लीकट्टू को लेकर एक दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे प्रतियोगिता से पहले सांडों के साथ किस प्रकार अत्याचार किया जा रहा है। उन्हें डंडे से मारा जा रहा है। उन्हें जबरन शराब पिलाई जा रही है। यह वीडियो पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा) ने जारी किया है।

 

गौर हो कि केंद्र सरकार ने सांडों को काबू में करने के खेल जल्लीकट्टू को मंजूरी देने के लिए आज एक अधिसूचना जारी की। पशु अधिकार समूहों की आपत्तियों के बावजूद देश के दूसरे हिस्सों में जल्लीकट्टू और बैल गाड़ियों की दौड़ को मंजूरी दी गयी है। जल्लीकट्टू तमिलनाडु में पोंगल के त्यौहार के हिस्से के तौर पर मट्टू पोंगल के दिन आयोजित किया जाता है।

VIDEO देखने के लिए  CLICK करें

 

Trending news