गुजरात चुनाव : सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी NCP, कांग्रेस के साथ बातचीत रही विफल
Advertisement

गुजरात चुनाव : सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी NCP, कांग्रेस के साथ बातचीत रही विफल

अहमदाबादः कांग्रेस के साथ सभी तरह की बातचीत विफल रहने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का कहना है कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी और कांग्रेस ने राज्य में 2007 और 2012 के चुनाव एकसाथ लड़े थे. वर्तमान में गुजरात विधानसभा में राकांपा के दो विधायक हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गठबंधन राकांपा द्वारा अधिक सीटों की मांग करने के कारण टूटा है.

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा-गुजरात में अकेले चुनाव लड़ेगी एनसीपी (फोटोः एएनआई)

अहमदाबादः कांग्रेस के साथ सभी तरह की बातचीत विफल रहने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का कहना है कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी और कांग्रेस ने राज्य में 2007 और 2012 के चुनाव एकसाथ लड़े थे. वर्तमान में गुजरात विधानसभा में राकांपा के दो विधायक हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गठबंधन राकांपा द्वारा अधिक सीटों की मांग करने के कारण टूटा है.

  1. हम सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जल्द जारी करेंगे लिस्टः प्रफुल्ल 
  2. वर्तमान में गुजरात विधानसभा में एनसीपी के दो विधायक हैं
  3. कांग्रेस का आरोप, अपनी स्थिति से ज्यादा सीटें मांगने से टूटा गंठबंधन

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस से संघर्ष के बाद हार्दिक पटेल की राजकोट रैली पर जमी निगाहें

राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘हम सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की बजाय हमारा सभी सीटों पर स्वयं चुनाव लड़ना बेहतर होगा.’’ आज राकांपा द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किये जाने की संभावना है.

 

कांग्रेस ने रविवार रात 77 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इस पहली सूची में वे सीटें भी शामिल थीं जिनकी मांग राकांपा कर रही थी. कांग्रेस के राज्य प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘राकांपा को गुजरात में अपनी स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीटों की मांग करनी चाहिए थी.’’ उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘सीटों का बंटवारा तभी संभव हो पाता, अगर उन्होंने सीमित मांग रखी होती.’’ गुजरात में चुनाव नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में होंगे और मतगणना तथा परिणाम की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी.

Trending news