Weather Update today: देशभर में मौसम अजब-गजब रंग दिखा रहा है. कहीं लू चल रही है तो कहीं बारिश हो रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला भी रुक-रुक कर जारी है. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक कुछ ऐसा ही हाल है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक विदर्भ के पश्चिमी भागों और उससे जुड़े हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी झारखंड से लेकर उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और मेघालय से गुजरते हुए मणिपुर तक फैली है. वहीं एक ट्रफ रेखा पूर्व मध्य और दक्षिण पूर्व अरब सागर से लेकर उत्तरी केरल और कर्नाटक तट से गुजरते हुए निचले स्तर पर उत्तरी महाराष्ट्र तट तक फैली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दोपहर के साथ सुबह भी गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है. आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा. वहीं गुरुवार को इस सीजन की सबसे गर्म सुबह दर्ज हुई. शुक्रवार को भी तापमान के तेवर तीखे रहे.  


23 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी. आज दोपहर को तापमान और गर्मी दोनों पर कुछ कंट्रोल रहेगा. हवाओं की रफ्तार 30 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी. आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है. 24 मार्च को हवाओं की गति बढ़कर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो जाएगी. वहीं अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच सकता है.


पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल


वहीं यूपी के मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान, बिहार, सिक्किम असम मेघालय अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश और एक दो स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश हुई. पूर्वोत्तर भारत (North East) में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी यूपी, केरल, दक्षिणी तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और उत्तराखंड में हल्की बारिश हुई. जम्मू कश्मीर (J&K), गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. वहीं उत्तरी पंजाब में हल्की बारिश हुई. सौराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई.


अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि


स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पंजाब, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.


हवा का हाल भी जानिए


aqi.in की रिपोर्ट के  जब-जब तेज हवा चलती है. प्रदूषण कम होने पर हवा का हाल कुछ सही हो जाता है. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का एक्यूआई 192 बेहद खराब श्रेणी में रहा.