गर्मी @41 डिग्री.. मार्च में ही मचा रही कोहराम, कुछ दिनों में आसमान से बरसेगी आग, IMD का अलर्ट
Advertisement
trendingNow12692675

गर्मी @41 डिग्री.. मार्च में ही मचा रही कोहराम, कुछ दिनों में आसमान से बरसेगी आग, IMD का अलर्ट

Weather Update:  उत्तर भारत के कई राज्यों गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना अभी से ही शुरू कर दिया है. वहीं, गुजरात में गर्मी मार्च से ही कोहराम मचा रही है. सौराष्ट्र एंव कच्छ के कई इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. यहां पर अधितकतम 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गर्मी @41 डिग्री.. मार्च में ही मचा रही कोहराम, कुछ दिनों में आसमान से बरसेगी आग, IMD का अलर्ट

Weather Report: देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा दिख रहा है. कहीं गर्मी तो कहीं तेज बारिश हो रही है. वहीं, राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. दिनभर तेज धूप की वजह से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि, एक तरफ जहां मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ रही है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में अभी भी बारिश और बर्फबारी जारी है.

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance ) के कारण कुछ राज्यों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रायद्वीपीय भारत के कई राज्यों में 24-25 मार्च को गरज के साथ 30-50 किमी की रफ्तार से हवा जारी रहने की संभावना है. हालांकि, बाद में इसमें कमी देखी जाएगी.

कच्छ का सुरेंद्रनगर रहा सबसे गर्मा स्थान
जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 24-27 मार्च के दौरान फिर से बारिश होने की संभावना है. अगर हम अधिकतम तापमान की बात करें तो महाराष्ट्र, वेस्ट राजस्थान, आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश में 36-40 डिग्री के बीच रहा. वहीं देशभर में कल 23 मार्च को गर्म स्थान सौराष्ट्र एंव कच्छ का सुरेंद्रनगर रहा. यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में  कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञान के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कई स्थानों पर अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा. इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. हालांकि,  उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिनों में 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है.

पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर भारत में मौसम का हाल

पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है. मध्य भारत और महाराष्ट्र में अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस इजाफा होने की संभावना है. जबकि गुजरात में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होने की और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;