Weather Forecast Today: कंबल अलमारी में रखने की न करें भूल, इस वीकेंड पर फिर बरसने वाले हैं बादल; जानें मौसम अपडेट
topStories1hindi1630658

Weather Forecast Today: कंबल अलमारी में रखने की न करें भूल, इस वीकेंड पर फिर बरसने वाले हैं बादल; जानें मौसम अपडेट

Weather Update Today: अगर आप सर्दी की विदाई मानकर कंबल अलमारी में पैक करने की सोच रहे हैं तो अभी रुक जाएं. कल यानी गुरुवार से मौसम फिर बिगड़ने वाला है. मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश के साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी. 

Weather Forecast Today: कंबल अलमारी में रखने की न करें भूल, इस वीकेंड पर फिर बरसने वाले हैं बादल; जानें मौसम अपडेट

Weather Update of 29 march 2023: मार्च का महीना अब अपने आखिरी चरण में चल रहा है. फरवरी में अचानक गर्मी का मौसम बनने के बाद इस महीने में लोगों को राहत मिली है. इस महीने में कई जगहों पर बारिश का दौर जारी रहा है. जिसके चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है. हालांकि बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है. इस बीच बरसात का दौर थमने के बाद अब एक बार फिर से कई इलाकों में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है.


लाइव टीवी

Trending news