Weather Forecast: पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को आज से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज से फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इस दौरान देश के कई हिस्सों में ओले और बर्फबारी भी हो सकती है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेज बारिश का अनुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-एनसीआर में कम दबाव वाला क्षेत्र


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के ऊपर कम दबाव वाला वायु क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते बारिश अभी जोर नहीं पकड़ पा रही है लेकिन शनिवार से दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. दिल्ली में बुधवार को काले घने बादल छाए हुए थे और कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई थी. बारिश के साथ चली हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया था.


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. इस दौरान बारिश के साथ बिजली कड़कने और ओले गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. इसके चलते अगले कुछ दिनों तक लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.


राजस्थान में तेज बरसात का अलर्ट


राजस्थान की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है. बरसात का यह दौर शनिवार से शुरू हो सकता है और अगले 5 दिनों तक लगातार चलेगा. इस दौरान बिजली कड़कने के साथ ही राज्य के कई शहरों में तेज बारिश हो होगी. मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी कर अगले 5 दिनों तक लोगों को सचेत रहने को कहा है. 


वहीं मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में मूसलाधार बरसात को लेकर ‘ऑरेंज और येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भोपाल, छतरपुर और सागर जिले में अगले 24 घंटे में भारी बरसात हो सकती है. इसे देखते हुए वहां पर ‘येलो अलर्ट’ किया गया है. जबकि इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभागों में इसी अवधि के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. 



पहाड़ी राज्यों में भी 3 दिनों तक तेज बारिश


देश के उत्तरी पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 3 दिनों तक भारी बरसात की आशंका जताई गई है. इस बरसात के साथ ही कई इलाकों में बर्फबारी और ओले पड़ने की घटनाएं भी हो सकती हैं. बारिश के साथ भूस्खलन होने की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा और घूमने के लिए जाने वाले यात्रियों को अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही संभव हो तो यात्रा को स्थगित करने की सलाह भी दी है. 


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)