Rainfall Forecast Today: अगले 4 दिन बारिश का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. यूपी टू पंजाब बारिश के आसार हैं.
Trending Photos
Weather Report 11 March 2024: मौसम फिर से करवट लेने जा रहा है. बारिश लौटने वाली है. आशंका है कि बारिश हुई तो फिर से मौसम (Weather) में ठंड बढ़ सकती है. अगले चार दिनों में यूपी-पंजाब सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है. हालांकि गर्मी पहले से ही काफी बढ़ चुकी है. धूप में तेजी इतनी है कि उसमें अब थोड़ी देर भी खड़ा होना मुश्किल हो जाता है. पिछले 24 घंटे में रहे मौसम की बात करें तो सिक्किम और आंध्र प्रदेश के नॉर्थ कोस्टल इलाके को छोड़कर पूरे देश में मौसम शुष्क ही रहा. हालांकि, इन जगहों पर छिटपुट हल्की बारिश हुई. वहीं, जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर बना हुआ है. आइए आज के मौसम के अपडेट के बारे में जानते हैं.
किन राज्यों में होगी बारिश?
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, गिलगित बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में 10 से 12 मार्च के बीच बारिश हो सकती है. इसके बाद फिर 14 मार्च को हल्की बारिश होने के आसार हैं. कई जगहों पर भी बर्फबारी हो सकती है. हालांकि, 13 मार्च को बारिश और बर्फबारी तेज हो सकती है.
उत्तराखंड मौसम अपडेट
जान लें कि 11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. यहां बर्फबारी भी संभव है. इसके बाद 13 और 14 मार्च को बारिश और बर्फबारी में तेजी बढ़ सकती है. वहीं, 13 मार्च को वेस्टर्न हिमालय के क्षेत्र में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, केरल और आंध्र प्रदेश के नॉर्थ कोस्ट पर भी हल्की बारिश संभव है. अगले 2 दिन में रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में गर्म और नम मौसम के हालात होने की उम्मीद है.
पंजाब-हरियाणा का मौसम
पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 से 14 मार्च के बीच पंजाब में बारिश संभव है. वहीं, 13 मार्च को हरियाणा, यूपी, दिल्ली और नॉर्थ राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है. बारिश की तीव्रता की बात करें तो अगले तीन दिन में पंजाब में हल्की बारिश होगी. लेकिन इसके साथ ही आसमान में गरज और बिजली कड़कती नजर आ सकती है. 13 मार्च को हरियाणा में भी छिटपुट बारिश ही हो सकती है.