Weather Report Today: जाते-जाते सता रही फरवरी, लौट आई बारिश, बादल भी खेल रहे लुका-छिपी
Mausam Ki Jankari: सर्दी तो जा रही है लेकिन फरवरी जाते-जाते बारिश सता रही है. देश के कई इलाकों में आसमान से पानी बरस रहा है. मौसम का अपडेट आइए जानते हैं.
26 February 2024 Weather Report: उत्तर भारत में मौसम (Weather) ने करवट ले ली है. सर्दी को लोग बाय-बाय कह रहे हैं. लेकिन बारिश (Rainfall) रिटर्न भी देखने को मिल रहा है. पूर्वानुमान जताया गया है कि मौसम आज फिर बदलेगा. इसका असर कई राज्यों में दिख सकता है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली का आसमान साफ है. लेकिन अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मणिपुर में हल्की से मीडियम बारिश हुई. कोस्टल ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और गिलगित-बाल्टिस्तान में कई जगहों पर हल्की बर्फबारी हुई. आइए मौसम के अपडेट के बारे में जानते हैं.
और कितना बदलेगा मौसम?
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जगहों पर बर्फबारी भी संभव है. वहीं, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और मुजफ्फराबाद में भी अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
कहां-कहां होगी बारिश?
इसके अलावा, पूर्वी असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, कोस्टल आंध्र प्रदेश, ओडिशा और साउथ छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभवना है. अगले 24 घंटे में मराठवाड़ा, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ इलाकों में भी बारिश की एक्टिविटीज शुरू हो सकती हैं.
जम्मू-हिमाचल में बिछी बर्फ की चादर
वहीं, जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी का टूरिस्ट जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. फरवरी के महीने में बर्फबारी से जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हिल स्टेशन गुलजार हो रहे हैं. उधमपुर के टूरिस्ट स्पॉट पटनीटॉप में बर्फबारी के चलते टूरिस्टों का पहुंचना शुरू हो गया है. उधर गुलगर्म में भी टूरिस्ट बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. गुलमर्ग में गोंडोला सवारी के लिए टूरिस्टों की लाइन लगी हुई है. गुलमर्ग में हर कोई गोंडोला सवारी के लिए बेसब्र नजर आ रहा है.
जान लें कि मौसम विभाग की ने 26 फरवरी से जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी होने का अंदेशा जताया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी से इलाकों में सफेद चादर बिछी नजर आ रही है. मनाली में बर्फबारी के लुत्फ उठाने के लिए भारी तादाद में सैलानी पहुंचे हुए हैं. उत्तराखंड के चमोली में भी कुछ ऐसा ही नजारा है. चारों तरफ बस बर्फ ही बर्फ दिख रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट हो रही है.