Delhi Cold Wave: दिल्ली में आज भी अलग-अलग जगहों पर कोहरा (Fog) छाया हुआ है. कोहरे और धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम हुई है. गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. कोल्ड डे के हालात बन सकते हैं.
Trending Photos
28 January 2023 Weather Update: दिल्ली में आज भयंकर सर्दी (Severe Winter Delhi) हो रही है. कोहरे और शीतलहर को झेलना पड़ रहा है. आईएमडी ने कोहरे (Fog) का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान आज 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है. जानकारी के अनुसार, नॉर्थ इंडिया में अलग-अलग जगहों पर आने वाले 2 दिन में कोहरा छाया रह सकता है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह और रात के वक्त घने से बहुत घना कोहरा हो सकता है. आइए जानते हैं कि आज कैसा मौसम रह सकता है.
दिल्ली में आज कैसा है मौसम का हाल?
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सितम पड़ रहा है. घना कोहरा भी कई क्षेत्रों में छाया हुआ है. मौसम विभाग ने आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में शीतलहर, कोल्ड डे और कुछ इलाकों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान आज 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. तो वहीं मिनिमम टेंपरेचर 5 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना जताई गई है. आज दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है.
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम?
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में सुबह और रात के वक्त घने से बहुत घना कोहरा छा सकता है. उत्तराखंड, राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट इंडिया के कुछ इलाकों में सुबह घना कोहरा छा सकता है. वहीं, जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की से मीडियम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
कहां हो सकती है बर्फबारी?
इसके अलावा, उत्तराखंड में कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मीडियम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. असम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में लाइट बारिश के साथ एक-दो जगहों पर मीडियम बारिश हो सकती है. वहीं, तमिलनाडु के कुछ जिलों में हल्की बारिश संभव है.