पसीने से भिगो रही मार्च की गर्मी, आ गया AC-कूलर का टाइम, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी, जानें मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow12689247

पसीने से भिगो रही मार्च की गर्मी, आ गया AC-कूलर का टाइम, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी, जानें मौसम का हाल

Today Weather Update: दिल्ली-यूपी में गर्मी  बढ़ने लगी है. उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान बढ़ गया है. वहीं पहाड़ों में फिलहाल थोड़ी बहुत ठंडक बनी हुई है. 

पसीने से भिगो रही मार्च की गर्मी, आ गया AC-कूलर का टाइम, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी, जानें मौसम का हाल

Today Weather Update: उत्तर भारत में अब गर्मी बढ़ने लगी है. मैदानी इलाकों के तापमान में काफी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, हालांकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी अभी भी जारी है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड जैसे मैदानी इलाकों पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण बादल नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं आज का मौसम. 

ये भी पढ़ें- नहीं हो पाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध का अंत? ट्रंप की कोशिशों पर पानी फेर रहे पुतिन, बातचीत के लिए करवाया 1 घंटे का इंतजार

 दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी 
राजधानी दिल्ली समेत NCR के इलाको में गर्मी काफी बढ़ने लगी है. खासतौर पर दोपहर के वक्त तेज धूप देखने को मिल रही है. राजधानी में आसमान साफ है और सुबह-रात के समय हल्की ठंड देखने को मिल रही है. दिन में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. 21 मार्च 2025 को दिल्ली का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्द किया गया था. 22-26 मार्च 2025 तक चटख धूप खिली रहेगी, जिससे अधिकतम तापमान 33-37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 14-19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. 

यूपी में चलेगी तेज हवा
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलेगा. अगले 24 घंटों तक यूपी के कई जिलों में बारिश और हवा चलने की संभावना है. हवा पश्चिमी यूपी में 30-40 किमी प्रति घंटा और पूर्वी यूपी में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. प्रदेश के वाराणसी, अमेठी, सुल्तानपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर,प्रयागराज, फतेहपुर, और प्रतापगढ़ में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. 

ये भी पढ़ें- नागपुर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नितिन गडकरी के खिलाफ लड़ा था चुनाव, अब भड़का रहा 'दंगे

पहाड़ों में जारी बर्फबारी 
उत्तराखंड में भी अब गर्मी का एहसास होने लगा है. प्रदेश के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 22-25 मार्च 2025 तक मौसम शुष्क रहेगा. 26-27 मार्च 2025 तक प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक यहां 26-27 मार्च 2025 को कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना हो सकती है. 31 मार्च तक राज्य के मौसम में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं आएगा.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;