Weather Update in Hindi: हिमालय के ऊंचे इलाकों में नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो गई है. इसके चलते अगले 3 दिनों तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. लेकिन इस दौरान मैदानी इलाकों का मौसम कैसा रहने वाला है.
Trending Photos
25 March 2025 Weather Update: मार्च का महीना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के लिए लगभग शुष्क रहा है. महीने की शुरुआत में केवल 2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन उसके बाद से मौसम शुष्क बना हुआ है. महीने के आखिर हफ्ते में भी ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान है. बादल और बारिश नहीं होने की वजह से तापमान लगातार बढ़ रहा है. अगले 3 दिनों में तापमान ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही पहाड़ों तक पहुंचेगा, लेकिन इसका असर केवल जम्मू-कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगा. मैदानों में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. इस दौरान हवा की दिशा में बदलाव की वजह से तापमान मध्य सप्ताह तक बढ़ता रहेगा.
इस दिन रहेगा सबसे ज्यादा तापमान!
अभी तक मार्च में सबसे अधिक तापमान 36.2°C दर्ज किया गया है, लेकिन महीने के बाकी बचे दिनों में तापमान अधिक हो सकता है. मार्च के आखिर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. दिल्ली एनसीआर में 26 मार्च को अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यह इस साल मार्च महीने का अधिकतम तापमान हो सकता है.
उत्तर भारत में आज के मौसम की बात करें तो एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के पहाड़ी इलाकों में पहुंच गया है. इसका असर 24 से 27 मार्च के बीच रहेगा. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इसके प्रभाव की वजह से बर्फबारी और तेज बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी छिटपुट स्तर पर स्नोफॉल या बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में इसका ज्यादा प्रभाव नहीं दिखेगा.
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर कोई असर नहीं
यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक नहीं पहुंचेगा. हालांकि, 24 से 27 मार्च के बीच सिस्टम के प्रभाव से तापमान बढ़ेगा और 28 मार्च के बाद जैसे ही यह सिस्टम साफ होगा, तापमान में गिरावट होने जाएगी. पहाड़ी राज्यों में संचार और कनेक्टिविटी पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन 26 और 27 मार्च के दौरान मौसम की गतिविधियाँ अचानक बढ़ सकती हैं. इस कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
अप्रैल में बढ़ेगी गर्मी और उमस
अप्रैल 2025 के मौसम की बात करें तो इसकी शुरुआत गर्म और उमस भरे प्री-मानसून मौसम से होने के आसार हैं. इस दौरान तापमान लगातार बढ़ता रहेगा और हवा में नमी बढ़ेगी, जिससे पसीने वाली गर्मी काफी महसूस होगी. अप्रैल में आमतौर पर हीटवेव की शुरुआत हो जाती है और इस साल भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना है.