Weathe News: गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल लोगों को आज भी राहत नहीं मिलेगी. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने देश का हाल बताया है.
Trending Photos
Weather forecast 8 May: उत्तर से दक्षिण भारत तक पूरा देश प्रचंड गर्मी की मार से बेहाल है. लोगों को न दिन में चैन है न रात में करार. पंखा चौबीसों घंटे चल रहा है तो एसी को भी लोग पूरी-पूरी रात चला रहे हैं. कुल मिलाकर चढ़ता पारा और लू मुसीबत बन गई है. ऐसे हालातों में मंगलवार को दिल्ली सबसे गर्म रही. राजधानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज हुआ. एनसीआर और राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पारा इससे भी ऊपर गया. ऐसी चुभती गर्मी वाले मौसम से फिलहाल राहत के आसार नहीं है. 9 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा. अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री रहेगा. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने देश के मौसम का हाल बताया है.
कब मिलेगी राहत
हालांकि 9 मई से एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के पास पहुंच सकता है. इसके बाद कुछ राहत मिल सकती है. खासकर 9 से 12 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ-साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसका असर दिल्ली एनसीआर में दिखेगा. कुल मिलाकर दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा यानी तब चार दिन गर्मी से राहत मिलेगी.
पहाड़ों में होने वाली हलचल से दिल्ली-एनसीआर के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दिखेगी. लिहाजा 9, 10, 11 और 12 मई तक प्रचंड गर्मी की मार से आंशिक राहत मिल सकती है. 11-12 मई को राजधानी में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान लगाया गया है.
आज का मौसम- कहीं लू - कहीं बारिश
'स्काईमेट वेदर' के मुताबिक आज गुजरात, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है. वहीं पर पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे तेज़ हो जाएंगी. पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है.