Delhi Weather: दिल्ली में तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम, दिन में भी कंपकंपी के लिए हो जाएं तैयार; IMD ने दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow12551471

Delhi Weather: दिल्ली में तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम, दिन में भी कंपकंपी के लिए हो जाएं तैयार; IMD ने दी चेतावनी

Delhi-NCR Weather Update: दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड अपना असर दिखाने लगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में सोमवार को सर्दी (Delhi Cold Wave) के इस मौसम में दिन के समय का अब तक का सबसे कम तापमान (Delhi Temperature) दर्ज किया गया.

Delhi Weather: दिल्ली में तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम, दिन में भी कंपकंपी के लिए हो जाएं तैयार; IMD ने दी चेतावनी

Delhi-NCR Cold Wave Alert: दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड अपना असर दिखाने लगी है और अब लोगों को दिन में भी सर्दी का अहसास होने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को हुई हल्की बारिश (Delhi Rain) के बाद तापमान में गिरावट आई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में सोमवार को सर्दी (Delhi Cold Wave) के इस मौसम में दिन के समय का अब तक का सबसे कम तापमान (Delhi Temperature) दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है. इसके साथ ही सोमवार की सुबह भी सर्द रही और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है.

दिल्ली में इस मौसम का सबसे ठंडा दिन

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में सोमवार को इस मौसम का सबसे ठंडा (Delhi Cold Wave) दिन दर्ज किया गया. इसके अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature) 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है. दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 65 प्रतिशत के बीच रहा.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया कि मंगलवार (10 दिसंबर) को मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार हैं. न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट आ सकती है और इसके सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि, दिन के समय लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस आसपास रहने की आशंका है. इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा था.

कुछ दिनों में 6 डिग्री तक पहुंच जाएगा तापमान

एनसीआर में सीजन की पहली बारिश रविवार देर शाम हुई. अक्टूबर और नवंबर पूरी तरीके से बगैर बारिश के चले गए थे. अब दिसंबर के पहले हफ्ते के बाद रविवार को देर शाम दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई और कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई. इसका अनुमान मौसम विभाग ने पहले ही लगा रखा था. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर एक तरफ जहां बर्फबारी शुरू होगी. वहीं, मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड के बढ़ने के आसार शुरू हो जाएंगे और पारे में भी लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी. अनुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास तक जाएगा, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा.

मुंबई में कुछ सालों का सबसे ठंडा दिन

पिछले कुछ सालों में सबसे ठंडा दिन रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अधिकारी ने कहा, 'मुंबई में 24 दिसंबर 2015 को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोमवार (9 दिसंबर) अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.'

कश्मीर में पारा शून्य से नौ डिग्री नीचे

कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है और घाटी के कई इलाकों में पारा हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग में रविवार को ताजा बर्फबारी हुई और यह शनिवार रात घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. उन्होंने बताया कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया.

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 10 दिनों तक कश्मीर में शुष्क मौसम रहने की संभावना है, जबकि 12 दिसंबर को घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर में शीत लहर चल रही है. घाटी 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि के लिए तैयार है, जो 21 दिसंबर से शुरू होगी.

राजस्थान में 3 से 4 डिग्री पहुंच जाएगा तापमान

राजस्थान के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आई है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, बीकानेर, श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई. केंद्र ने आगामी दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर की संभावना जताई है. केन्द्र के अनुसार, बीती रात भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि डबोक (उदयपुर) में 5.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में छह डिग्री, बारां के अंता में 6.3 डिग्री, करौली में 6.4 डिग्री, जालौर में 6.7 डिग्री, संगरिया-पिलानी-सीकर में 7-7 डिग्री, चूरू में 7.3 डिग्री, वनस्थली-अलवर और जैसलमेर में 8.2 डिग्री, बीकानेर में 8.4 डिग्री, गंगानगर में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. इसके साथ ही केंद्र ने मंगलवार से राजस्थान में सर्दी बढ़ने की आशंका जताई है. अधिकारियों ने बताया कि शेखावाटी के क्षेत्र (सीकर, पिलानी, झुंझुनूं) में न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है.

हिमाचल में पहली बर्फबारी के बाद कई सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे मनाली रोहतांग दर्रे के पास अटारी-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग तीन समेत राज्य की कम से कम 87 सडकें बंद हो गईं. राज्य आपात अभियान केंद्र (SEOC) के अनुसार शिमला में कुल 58 सड़कें, किन्नौर में 17, कांगड़ा में छह, लाहौल और स्पीति में दो, कुल्लू और चंबा जिलों में एक-एक सड़क बंद हैं. हिमाचल के कुछ हिस्सों में बिजली की समस्या भी देखी गई, क्योंकि 457 ‘ट्रांसफार्मर’ काम नहीं कर रहे थे. शिमला, समीपवर्ती पर्यटक रिसॉर्ट कुफरी, फागू, चांसेल, नारकंडा और चूड़धार पर्वतमालाओं के साथ-साथ कई ऊंचे पर्वतीय दर्रों में रविवार शाम को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे दस सप्ताह का शुष्क मौसम खत्म हो गया और किसानों, सेब उत्पादकों एवं होटल व्यावसायियों के चेहरे पर खुशी आ गई. ऊंचाई वाले इलाके और पहाड़ी दर्रे बर्फ से ढ़क गए, जिससे न्यूनतम तापमान में चार से छह डिग्री की गिरावट आई. ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12 से 18 डिग्री नीचे चला गया है. ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

झारखंड में हो रहीं रुक-रुक कर हल्की बारिश

झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बने चक्रवात और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हुआ है. खराब मौसम के कारण न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. सोमवार को रांची का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक यानी 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बोकारो शहर, 10.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किए जाने के साथ राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि जमशेदपुर में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में हजारीबाग में सबसे अधिक 11.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि लोहरदगा में 5.5 मिमी और रांची के नामकुम में 3.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया, 'मंगलवार से मौसम साफ रहने की संभावना है और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार है. अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.'
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा और आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news