Gujarat Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून पहुंच चुका है. वहीं राजधानी दिल्ली के लोगों को बेसब्री से बारिश का इंतजार है, बारिश न होने की वजह से गर्मी भी पड़ रही है. जबकि गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बारिश ने कोहराम मचाया है. चारों तरफ बारिश से तबाही मच गई है.
Trending Photos
Maharashtra Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून पहुंच चुका है. वहीं राजधानी दिल्ली में बीते दिन हल्की बारिश हुई जिसकी वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली पर अब भी उमस बरकरार है. लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रह रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 23 जून से 29 जून तक मौसम सुहावना हो सकता है. इसी बीच महाराष्ट्र, गुजरात में बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. बारिश से पूरा प्रदेश पानी- पानी हो गया है. सड़क, मॅाल, घर में जलजला आ गया है. मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है.
गुजरात में बारिश ने मचाया हाहाकार
गुजरात में पिछले 36 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से पूरा सूरत डूब गया है. बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. यहां 400 MM से ज्यादा बारिश हुई, बारिश से हॉस्पिटल, सड़कें, मॅाल, बेसमेंट, स्कूल हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. चारों तरफ तबाही मची हुई है. कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें देखा जा रहा है कि कार पानी में डूबी हुई है. इसके अलावा घुटने तक पानी के बीच लोग आवागमन कर रहे हैं. जलभराव से परेशान होकर लोग छोटे- छोटे बच्चों को लेकर घरों से भी निकल रहे हैं. सड़क पर कई फीट तक पानी भर गया है. जहां तक लोगों की नजरें जा रही है पानी ही पानी नजर आ रहा है.
सूरत में तबाही वाली बारिश, 36 घंटे में भीषण बारिश से बर्बादी#Surat #Monsoon #Gujarat | @pratyushkkhare pic.twitter.com/VFu4xyAiX7
— Zee News (@ZeeNews) June 24, 2025
महाराष्ट्र में भयंकर बारिश
गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में भी भीषण बारिश हो रही है. भयंकर बारिश की वजह से अफरा- तफरी का माहौल है. पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. बारिश की वजह से गोदावरी नदी उफान पर है जिससे नासिक के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. पानी की धार से काफी नुकसान हो रहा है. इसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि लोग पानी से चारपाई निकाल रहे हैं. वहीं कई मंदिर और हनुमान जी की प्रतिमा लगभग पानी में डूब गई है. पानी की धार की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है.
WATCH | Maharashtra: Godavari river overflows and floods several parts of Nashik following incessant rainfall here. pic.twitter.com/TDjNyQFrTY
— ANI (@ANI) June 24, 2025
अन्य राज्यों का मौसम
देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर 23, 24 और 25 जून को येलो अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है. इसके अलावा यूपी, बिहार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भीषण बारिश होने की संभावना है.