Advertisement
trendingNow12950495

IMD Rain Alert: सावधान! भारी वर्षा के साथ ओले गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने पूरे देश के लिए जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Forecast: पिछले 48 घंटे में उत्तर और पश्चिम भारत में मौसम अचानक बदला है. कई राज्यों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से लेकर यूपी-एमपी तक के लिए चेतावनी जारी की है. जरूरी न हो तो बाहर न निकलें. 

IMD Rain Alert: सावधान! भारी वर्षा के साथ ओले गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने पूरे देश के लिए जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Update: मौसम विभाग ने उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के लोगों को आगाह किया है. दरअसल, एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ (Intense Western Disturbance) सक्रिय है और यह उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा और ओलावृष्टि ला सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सलाह दी है कि घर के अंदर ही रहें. हो सके तो यात्रा करने से बचें. सुरक्षा संबंधी अपडेट के लिए आधिकारिक सलाह मानें. भारी बारिश, ओले के साथ तेज हवाओं का भी सामना करना पड़ सकता है. मौसम के इस तरह करवट लेने से इस साल ठंड जल्दी दस्तक दे सकती है. बीती रात उत्तर भारत के हजारों घरों में लोगों ने एसी और कूलर बंद कर दिए. 

7 अक्टूबर यानी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ-साथ पूर्वोत्तर के राज्यों और तमिलनाडु के भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा के लिए है और इसलिए यलो वॉर्निंग जारी की गई है. बाकी राज्यों में भी लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 

लौट रहा मॉनसून, ठंडक छोड़ता जा रहा

Add Zee News as a Preferred Source

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 3-4 दिनों के दौरान गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ और इलाकों तथा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. पिछले 24 घंटे में तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, असम और मेघालय और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है. ओडिशा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से में ओले भी गिरे हैं. इससे मौसम ठंडा हुआ है.

भीषण चक्रवातीय तूफान 'शक्ति' (Shakti Cyclone Update) अरब सागर में दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. फिलहाल यह कमजोर हो चुका है.

उत्तरी-पूर्वी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर तीव्र पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्वी बिहार, उत्तर पूर्वी असम के आसपास के क्षेत्र में हलचल देखी जा रही है. 

मौसम की चेतावनी

- इससे पहले 6 अक्टूबर के लिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में वर्षा के आसार जताए गए थे. मेघगर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इन राज्यों के लिए ऑरेंज वॉर्निंग जारी की गई थी. 

- उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है. 

- पश्चिमी यूपी, पूर्वोत्तर राज्यों के लिए यलो वॉर्निंग जारी की गई है. पश्चिमी यूपी में ओले भी गिर सकते हैं. एमपी, यूपी, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में मेघवर्जन और वज्रपात की वॉर्निंग दी गई है. 

पूरे हफ्ते की जानकारी के लिए आप वीडियो देखकर मैप से समझ सकते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
Anurag Mishra

अनुराग मिश्र ज़ी न्यूज डिजिटल में एसोसिएट न्यूज एडिटर हैं. वह दिसंबर 2023 में ज़ी न्यूज से जुड़े. देश और दुनिया की राजनीतिक खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं. 18 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर ...और पढ़ें

TAGS

Trending news