Weather Update: आंधी-बारिश से पिछले 2 दिनों में तेज गर्मी से मिली राहत, लेकिन अब इस हफ्ते क्या होगा? मौसम विभाग ने दे दिया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12765143

Weather Update: आंधी-बारिश से पिछले 2 दिनों में तेज गर्मी से मिली राहत, लेकिन अब इस हफ्ते क्या होगा? मौसम विभाग ने दे दिया बड़ा अपडेट

Today Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले 2 दिनों में आंधी-बारिश से काफी हद तक गर्मी से राहत रही. इससे लू का प्रकोप भी लोगों को झेलना नहीं पड़ा. लेकिन अब इस हफ्ते मौसम कैसा रहने वाला है. इस बारे में मौसम विभाग ने अपडेट जारी कर दिया है. 

Weather Update: आंधी-बारिश से पिछले 2 दिनों में तेज गर्मी से मिली राहत, लेकिन अब इस हफ्ते क्या होगा? मौसम विभाग ने दे दिया बड़ा अपडेट

Weather Update of 20 May 2025: उत्तर भारत में मौसम इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है. हालांकि बीच-बीच में आ रहे पश्चिमी विक्षोभों की वजह से आंधी-बारिश की वजह से लोगों को छिटपुट राहत तो मिल रही है लेकिन गर्मी का कहर इससे कम नहीं हो पा रहा है. अब सब लोगों की निगाहें मानसून पर टिकी है कि कब लगातार बारिशों का सिलसिला शुरू होगा और उन्हें चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी. 

प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बनी हुई हैं. अगले 2-3 दिनों के अंदर दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समूह के शेष भागों, अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ सकता है. मानसून के अंत तक दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश को मानसून अपनी गिरफ्त में ले लेगा और पूरा भारत भीगा-भीगा दिखाई देगा. 

आंधी-बारिश का मौसम जारी

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल की बात करें तो उत्तर आंतरिक कर्नाटक, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारें दर्ज की गईं.

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और दिल्ली-एनसीआर, लक्षद्वीप, ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तर मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई. वहीं राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चली.

आगे कैसा रह सकता है मौसम?

अगले 24 घंटे के दौरान, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश संभव है. आंतरिक तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश संभव है. वहीं जम्मू डिवीजन और राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में लू से रहेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह पारा 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना नहीं है. अब तक मई महीने में लू की स्थिति नहीं बनी है और अगले एक सप्ताह तक इससे राहत मिलने की संभावना है. दिल्ली में पिछले दो दिनों में दिल्ली में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस महीने का अब तक का सबसे अधिक तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 16 मई 2025 को दर्ज किया गया था. यह मई महीने का दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान है. इससे पहले 5 मई 2021 को 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;