Today Weather Update in Hindi: हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ ने एंट्री ले ली है. इस विक्षोभ की वजह से हिमाचल, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी-बारिश के आसार बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि आपके यहां अगले 4 दिनों में मौसम कैसा रहेगा.
Trending Photos
Weather Update of 24 March 2025 in Hindi: उत्तरी भारत में मौसम आज से फिर बदलने वाला है. ईरान के रास्ते आए एक पश्चिमी विक्षोभ ने पश्चिमी हिमालय में प्रवेश कर लिया है. इसके चलते 24 से 28 मार्च तक आंधी-बारिश के आसार बन रहे हैं. इस दौरान हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में सबसे ज्य़ादा असर देखने को मिलेगा. दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, यूपी में कुछ जगहों पर बादल छाने और गरज के साथ फुहार पड़ सकती है. इस दौरान तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, दक्षिण कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से तेज बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 24-27 मार्च और उत्तराखंड में 26, 27 मार्च को तेज बरसात की संभावना बन रही है. इस छिटपुट बूंदाबांदी के बावजूद अगले 4 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी अचानक बढ़ जाएगी. अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. उसके बाद तापमान कुछ दिनों तक स्थिर हो जाएगा. गुजरात के तटीय इलाकों में 24, 25 मार्च को लू चल सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली एनसीआर की बात करें तो आज सप्ताह के पहले कार्यदिवस पर आसमान साफ नजर आएगा. इस दौरान तेज धूप लोगों को परेशान करेगी. दिन का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापम 17 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. हवाएं चलेंगी लेकिन उनकी स्पीड कम रहेगी, जिसके चलते धूप की तपिश ज्यादा परेशान करेगी.
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर की बात करें तो अगले 24 घंटे के दौरान, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हो सकती हैं. इस दौरान हल्की बारिश की संभावना आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में बनी रहेगी.
ऊंचे इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
24 मार्च की रात से गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियाँ शुरू हो सकती हैं. पूर्वोत्तर भारत में अगले 2-3 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है. अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, आंतरिक महाराष्ट्र और देश के पश्चिमी हिस्सों में फिर से बढ़ सकता है.