Weather Update Today: फरवरी में ही झुलसाने लगी गर्मी, वाराणसी में टूटा 40 साल का रिकॉर्ड; मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow11585488

Weather Update Today: फरवरी में ही झुलसाने लगी गर्मी, वाराणसी में टूटा 40 साल का रिकॉर्ड; मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Weather Forecast Today: क्या इस बार सर्दियां समय से पहले ही खत्म हो गई हैं. मौसम विभाग की मानें तो हाल कुछ ऐसा ही है. वाराणसी में तो गर्मी ने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहां पर तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update Today: फरवरी में ही झुलसाने लगी गर्मी, वाराणसी में टूटा 40 साल का रिकॉर्ड; मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Weather Update of 25 February 2023: इस बार फरवरी से ही गर्मी का सितम शुरू हो गया है. यूपी के बनारस में फरवरी की गर्मी ने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहां पर फरवरी में ही तापमान 35 डिग्री के पार जा चुका है. लोग कह रहे हैं कि इस बार सर्दियों के बाद बसंत नहीं बल्कि सीधे तपा देने वाली गर्मी आ गई है. अचानक बढ़ी गर्मी की वह से रबी की फसलों खासकर गेहूं के लिए बड़ा संकट खड़ा गया है. पर्याप्त ठंड न मिलने से गेहूं की उपज में इस साल कमी आने की आशंका जताई जा रही है. 

सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा तापमान

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल फरवरी के महीने में तापमान में सामान्य से 5-7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह बढ़ोतरी इंसान की सेहत के साथ ही फसलों के लिए भी खतरनाक है. अचानक आई इस गर्मी (Weather Update Today) की वजह से गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचेगा. तपा देने वाली इस गर्मी से लोग अभी से बेहाल होने लगे हैं. जबकि अभी तो मार्च भी शुरू नहीं हुआ है. 

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम 

अगर पिछले 24 घंटों में हुई मौसमी हलचल की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की बारिश हुई है. जबकि ओडिशा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और दिल्ली में  अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या ज्यादा रहा.  

26 फरवरी से हो सकती है बारिश

एजेंसी के मुताबिक 26 से 28 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश  और बर्फबारी संभव है. बारिश और हिमपात की तीव्रता 1 से 3 मार्च के बीच बढ़ेगी. कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और हिमपात होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 26 फरवरी से अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ने की उम्मीद है. जिसके परिणामस्वरूप 1 और 2 मार्च को पंजाब और उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसी तरह महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश का अधिकतम तापमान 27 फरवरी से बढ़ सकता है.

फसलों में देते रहें थोड़ा-थोड़ा पानी

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बारिश (Weather Update Today) से एक-दो दिन ठंडक रहेगी लेकिन उससे सर्दी का दोबारा से आगमन नहीं होगा. अब लोगों को यह मान लेना चाहिए कि गर्मी का आगमन हो ही गया है. लिहाजा किसानों को अपनी फसलों को गर्मी से बचाने के लिए समय-समय पर पानी देते रहना होगा. मिट्टी में नमी बने रहने की वजह से फसलों को होने वाला नुकसान कम हो जाएगा और उत्पादन सामान्य रहेगा. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news