Weather Update: आज से फिर पलटी मारने वाला है मौसम, कहीं बर्फबारी तो कहीं हो सकती है बारिश; जान लें अपने शहर का हाल
Advertisement
trendingNow11563898

Weather Update: आज से फिर पलटी मारने वाला है मौसम, कहीं बर्फबारी तो कहीं हो सकती है बारिश; जान लें अपने शहर का हाल

Weather Forecast: आप ठंड के मौसम को अभी से गुजरा हुआ मत मानिए. ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. मौसम विभाग ने सर्दी पर बड़ा अपडेट जारी किया है.  

Weather Update: आज से फिर पलटी मारने वाला है मौसम, कहीं बर्फबारी तो कहीं हो सकती है बारिश; जान लें अपने शहर का हाल

Weather Update of 9 February 2023: अगर आप 2-3 दिनों की तेज धूप की वजह से अब सर्दी को बीता हुआ मान रहे हैं तो आप गलती कर रहे हैं. उत्तर भारत में मौसम आज से फिर पलटी मारने वाला है. ईरान के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाला नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय में एक्टिव हो गया है. इसके प्रभाव की वजह से आज ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जो मौसम का पारा फिर गिरा सकती हैं.

आज हो सकती है बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक आज यानी 9 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी इलाकों में बिजली गिरने या हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही ऊंचे पहाड़ों में बर्फ गिर सकती है. कश्मीर घाटी के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को हिमपात और भारी बारिश हो सकती है. आज और कल सिक्किम, बंगाल और असम के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. जबकि उत्तरी पंजाब में 9-10 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. 

दिल्ली-एनसीआर का जान लें मौसम

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR weather update) की बात करें तो आज बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस ताजा बारिश- बर्फबारी से मौसम में 2-3 डिग्री तक की कमी आ सकती है. हालांकि 12 फरवरी के बाद फिर से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. इसके चलते दिन और रात, दोनों के मौसम में 2 से लेकर 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी. 

रात की ठंड अभी करती रहेगी परेशान

मौसम वैज्ञानिकों (Weather Update) का कहना है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान धूप निकलेगी लेकिन आसमान में हल्के बादल भी छाए रहेंगे. हवा चलने की वजह से मौसम में अभी ठंडक बनी रहेगी. खासकर रात के वक्त ठंड लोगों को परेशान करेगी. लिहाजा अगर आप रात में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो पर्याप्त गरम कपड़े पहनना न भूलें. 

(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news