Weather Update: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, Thunderstorm के साथ बारिश से तापमान में गिरावट
Advertisement
trendingNow1911187

Weather Update: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, Thunderstorm के साथ बारिश से तापमान में गिरावट

पहाड़ों की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हुई है. सोलन, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू और शिमला में बीती रात जमकर बारिश हुई है.

तेज बारिश से टूटे पेड़ (ANI)

नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई जिसके बाद मौसम ने करवट बदल ली है. दिल्ली-एनसीआर में भी बीती रात हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. कई इलाकों में आंधी के साथ आई बारिश से सड़कों पर पेड़ टूटकर गिर पड़े जिससे ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई.

  1. उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज
  2. दिल्ली में आए भूकंप के हल्के झटके
  3. एनसीआर के इलाकों में तेज बारिश

दिल्ली में भूकंप के झटके

दिल्ली में बीती रात तेज बारिश के बीच भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किए गए. रोहिणी इलाके में इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई है. इसके अलावा कई इलाकों में आधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश भी हुई है.

वहीं, अगर पहाड़ों की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हुई है. सोलन, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू और शिमला में बीती रात जमकर बारिश हुई है. 

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना के वैरिएंट को मिला ये 'नाम', WHO ने किया नामकरण  

तेज हवाओं के साथ बारिश

दिल्ली-एनसीआर में भी सोमवार की रात तेज बारिश से मौसम सर्द हो गया है. राजधानी के आसपास लोनी, बहादुरगढ़, गाजियाबाद में इस दौरान 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं. मौसम का यही हाल दिल्ली से सटे हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में भी रहा.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news